Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जनसंवाद से जन समाधान तक कार्यक्रम में दी गयी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सुपौल। बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी व सीधा आम जनता से संवाद के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को सदर प्रखंड के बलहा पंचायत भवन में जनसंवाद से जन समाधान तक कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ ज्योति गामी, बीपीआरओ कालीचरण, मुखिया दिनेश पासी, स्थानीय जिलापरिषद रजनीश सिंह, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. जिसके बाद गायत्री कुमारी, सुंदरम एवं राम अवस्थी ने स्वागत गान गाकर अथितियों का स्वागत किया। वही अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, बीडीओ, बीपीआरओ, स्वच्छता समन्व्यक सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पाग, शाल और माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन पंचायत कलीमउदीन ने किया। जनसंवाद से जन समाधान तक के कार्यक्रम में बिहार सरकार के कुल 21 लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के बारे संपूर्ण व विस्तृत जानकारी आमजनों को देते हुए सीधा संवाद किये। जहां लोगों ने भी अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को सही सही जानकारी मिल सके. जिससे आमलोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाएं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके। कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा यह जनसंवाद कार्यक्रम संपूर्ण बिहार के सभी पंचायतों में आयोजित की जा रही है। कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी जानकारी या मदद की जरूरत हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी से सीधे सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करे, सवों को बिचौलियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी अभिषेक बच्चन, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अफरोज अहमद, स्वच्छता समन्वयक कंचन कुमारी, कार्यपालक सहायक सुप्रिया जयसवाल, सरपंच आनंद झा, पैक्स अध्यक्ष देवचन्द्र यादव, उप सरपंच रीना कुमारी सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं