सुपौल। वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एसएच 91 पर भवानीपुर के समीप एक शराब तस्कर क़ो 191 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान मौके से एक बाइक भी जब्त किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार की दोपहर सूचना मिली थी कि एसएच 91 के रास्ते शराब की तस्करी की जाने वाली है। सूचना मिलते ही दिवा गश्ती ड्यूटी क़ो अलर्ट किया गया। निर्धारित व चिन्हित जगह पर भेजा गया। जहां एक बाइक सवार पिट्ठू बैग और बाइक की डिक्की में शराब लेकर आ रहा था। उसे रोककर जब तलाशी ली जाने लगी तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। लेकिन तत्परता के साथ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जहां गिनती के दौरान पिट्ठू बैग, बाइक की डिक्की और छोटे पॉलीथिन बैग में कुल मिलाकर 191 बोतल शराब पाई गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान बनेलीपट्टी वार्ड नंबर 06 निवासी 26 वर्षीय अंकित कुमार पासवान के रूप में की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वीरपुर : गुप्त सूचना के आधार पर 191 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं