सुपौल। विधानसभा क्षेत्र में मतगणना समाप्त होने के साथ जहाँ राजनीतिक हलचल थम चुकी है, वहीं किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार मुस्तैद हैं। रविवार की संध्या थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों की एक बड़ी टुकड़ी ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में रविवार को एसएसबी के जवानों के साथ थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू किया गया। मार्च मुख्य बाजार होते हुए एनएच-327E, दुर्गा मंदिर चौक, जनता रोड, बंशी चौक, अनुपलाल कॉलेज, चिलोनी पुल, खट्टर चौक, विज्ञान कॉलेज व पुरानी बैंक चौक से गुजरता हुआ पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद कई जगह अनावश्यक जुलूस या भीड़ निकलने से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है, इसलिए हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी एसएसबी जवानों के साथ मिलकर संयुक्त फ्लैग मार्च और गश्त जारी है ताकि हर पंचायत और मोहल्ले में सुरक्षा का माहौल बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं