Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : रतनपुर पैक्स का जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, जन औषधि केंद्र के लिए स्थल चयन का निर्देश



सुपौल। रतनपुर पैक्स में जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बसंतपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह तथा रतनपुर मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष मेहता मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद पैक्स अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स से जुड़े सभी वांछित बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने धान मिल का भौतिक सत्यापन किया और खरीफ सत्र से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली।

संतोष मेहता ने बताया कि सरकार द्वारा सभी पैक्स कार्यालयों में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स परिसर में उपयुक्त स्थल चयन करने का निर्देश दिया ताकि पंचायत स्तर पर जन औषधि केंद्र स्थापित हो सके। इससे ग्रामीणों, विशेषकर गरीब परिवारों को कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा होगा।

इसके अलावा पदाधिकारियों ने पैक्स परिसर में नवनिर्मित 1000 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का भी निरीक्षण किया और इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों के धान भंडारण में सुविधा मिल सके। पदाधिकारी के निरीक्षण से पैक्स प्रबंधन और पंचायत स्तर पर सहकारिता से जुड़ी योजनाओं में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं