सुपौल। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सुपौल के द्वारा मंगलवार को करिहो स्थित पटेल चौक दुर्गा मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, जयप्रकश नकुल गौरी शंकर पसवान सहित जिले भर के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर जिला ध्यक्ष ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को हाजीपुर में आयोजित होने वाली पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर वे लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने जिले से बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता को हाजीपुर पहुंचने की अपील की। इस मौके पर दिलीप कुमार परिहार गौरी शंकर पासवान पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मितुल जिला सचिव जनार्दन पंडित जिला महासचिव मोहम्मद शरीफ जिला उपाध्यक्ष शामिल हुए ।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की हुई समीक्षा बैठक, 28 नवंबर को हाजीपुर में मनाया जाएगा स्थापना दिवस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं