Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : झिलाडुमरी पैक्स भवन में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति झिलाडुमरी में मंगलवार को पैक्स भवन में धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कमलेश कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मंडल, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। मौके पर बीसीओ कमलेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीदारी को लेकर समर्थन मूल्य निर्धारित की गई है। जिसमें साधारण धान 2183 रुपए और ए ग्रेड धान 2203 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से खरीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदारी की लक्ष्य, खरीदारी के लिए पैक्स एवं व्यापार मंडलों का निर्धारण नहीं किया गया है। विभाग का निर्देश मिलते ही जल्द ही इसका भी निर्धारण कर लिया जाएगा। बीसीओ ने कहा कि पैक्स में रैयत किसानों से 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसानों से 100 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान में 17% ही नमी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री कृषि यंत्र योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ किसानों को लेने की अपील की। मौके पर दो किसानों से 34 क्विंटल धान की खरीद की गई। साथ ही किसान विष्णु देव शर्मा एवं निक्कू देवी को बीसीओ एवं पैक्स अध्यक्ष के हाथों पैक्स में धान बेचने का प्राप्ति रसीद दिया गया। मौके पर पैक्स प्रबंधक पवन कुमार,पंसस देवचन्द्र मेहता, दिनेश कुमार मेहता,किरण देवी, किसान देव नारायण मंडल,मो हारुन, शिव नारायण मेहता,राम लखन मेहता, सरपंच सहित डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं