Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

उत्पाद कोर्ट द्वितीय द्वारा 342 मामले निष्पादित, 8 लाख 21 हज़ार रुपये जुर्माना की वसूली

 सुपौल कोर्ट । उत्पाद कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय द्वारा कुल 342 मामले निष्पादित हुए जिसमें जुर्माना के रूप में 8 लाख 21 हज़ार 300 रुपये की वसूली हुई।


अक्टूबर माह में शराब सेवन से संबंधित कुल 352 मामले दर्ज हुए | जिसमें 246 मामले उत्पाद विभाग के द्वारा और 106 मामले पुलिस थानों के द्वारा दर्ज किया गया। दोबारा शराब सेवन के कुल 10 मामले दर्ज हुए जिसमें 04 उत्पाद विभाग के द्वारा और 6 पुलिस के द्वारा दायर किये गए। उत्पाद विभाग के द्वारा दायर 242 वादों का निष्पादन हुआ जिसमें 242 अभियुक्त थे वहीं पुलिस द्वारा दर्ज 100 वादों का निष्पादन हुआ जिसे 113 अभियुक्त थे। कुल निष्पादित 342 मामलों में जुर्माना के रूप में 8 लाख 21 हज़ार 300 रुपये की वसूली हुई। सभी उत्पाद अधिनियम की धारा 37 के मामले थे। 

शराब तस्करी को लेकर उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (अ)  के तहत 96 मामले दर्ज हुए जिसमे 100 अभियुक्त थे। बताते चलें कि इसी माह सुपौल नगरपरिषद वार्ड न०- 5 गौरवगढ़ निवासी दो सगे भाई नितीश कुमार एवं मनीष कुमार को 5 साल की सजा एवं 1 लाख जुर्माना की सजा सुनाई है।

                                उपरोक्त सभी मामले उत्पाद कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय द्वारा निष्पादित हुए। इन सभी मामलों में सरकार का पक्ष विशेष लोक अभियोजक रूद्र प्रताप लाल ने रखा।





कोई टिप्पणी नहीं