सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में अचानक आग लगेने से 5 घर और उसमें रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया है। वही घटना आज दोपहर की है। आग की लपटों को देखकर जूटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अगलगी की इस घटना में स्थानीय निवासी घोंघर पासवान,राजू पासवान,दिलीप पासवान,श्यामकरण पासवान और लखन पासवान इन पाँच परिवारों का घर जलकर खाक हो गया है। लोगों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से यह आग लगी है। जिसमें इन पांच परिवारों के घर और सामान जल गए हैं। अगलगी की इस घटना में 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घोंघर पासवान ने बताया कि हमलोग के घर जलने से कपड़ा, अनाज, कागजात, फर्नीचर,नगद रूपये समेत आदि समानों का नुकसान हुआ हैं। बताया कि करीब पांच लाख रुपया से अधिक की क्षति हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना त्रिवेणीगंज दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन उसे पहुंचने में काफी देरी हो गया अगर समय पर आता तो इतना अधिक नुकसान नहीं होता।अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को जांच के लिए कहा गया है।
त्रिवेणीगंज : चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से 5 घर सामान सहित जलकर हुआ खाक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं