Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बकाये वेतन की भुगतान की माँग को लेकर सभी कॉलेज के शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों ने दिया धरना

सुपौल। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज के शिक्षिकेत्तर कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को कॉलेज परिसर में महाविद्यालय के शिक्षिकेत्तर व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने अपने बकाये वेतन की भुगतान के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए शिक्षिकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के सचिव विरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय इकाई के आह्वान पर सभी इकाई संघ के कर्मी पहले कलमबंद हड़ताल पर थे। अब काला बिल्ला लगाकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। कहा कि जब तक बकाये का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल पर बैठे कॉलेज के अकाउंटेंट दीपक कुमार झा ने बताया कि अभी इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू की गई थी। लेकिन इस हड़ताल से परीक्षा भी प्रभावित हुई है। जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है। बीते पांच महीनों से उनलोगों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। 19 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे, तो लिखित आश्वासन दिया गया था कि दो महीने का भुगतान किया जायेगा। लेकिन भुगतान नहीं किया गया। लिहाजा परिक्षेत्र मंत्री के आह्वान पर फिर से हड़ताल पर हैं। प्रदर्शन में जय शंकर श्रीवास्तव, मो लाल, अखिलेश यादव, नीलम देवी, ललन भिंडवार, सत्यनारायण, मिंटू देवी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं