सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत पिपराही वार्ड नंबर 15 निवासी राम नारायण चौधरी उर्फ रामदेव चौधरी के घर शनिवार को माननीय न्यायालय के आदेश पर राघोपुर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे। हालांकि कार्रवाई के दौरान प्रशासन को जानकारी दी गई कि रामनाथ चौधरी द्वारा आत्मसमर्पण किया जाएगा, जिसके कारण करीब दो घंटे तक कुर्की जब्ती का प्रक्रिया बाधित भी रहा, बावजूद आत्मसमर्पण नहीं किए जाने के बाद पुनः प्रक्रिया शुरू की गई। जानकारी देते एसडीपीओ श्री मिश्रा ने बताया कि रामदेव चौधरी के विरुद्ध राघोपुर थाना में कांड संख्या 55/23 दर्ज था। रामदेव चौधरी उक्त कांड में प्राथमिकी अभियुक्त था, जो 246 किलो गांजा के तस्करी में शामिल था। बताया कि इससे पूर्व कई बार न्यायालय से नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन वह फरार ही रहा। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को कुर्की जप्ती कार्रवाई की गई।
राघोपुर : गांजा तस्करी मामले में फरार आरोपी के घर का किया गया कुर्की जब्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं