सुपौल। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गांधी संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना से संबोधित किये अभिभाषण का लाईव टेलीकॉस्ट के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में प्रसारण किया गया। वर्ष 2016 में पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई। मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें मद्यनिषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने से संबंधित बैनर और प्ले कार्ड प्रदर्शित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी शैशव यादव, डीडीससी मुकेश कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अजय कुमार, डीटीओ मो मंजूर आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी पवन कुमार यादव, वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक रंजन, ऋषव, निदेशक, अधीक्षक मद्य निषेध लाला अजय कुमार सुमन, रामेश्वर टूडु, पंकज कुमार, विष्णुदेव यादव, जीविका दीदी एवं अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं