Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : आपदा मित्र को नियमित करने पर हुई चर्चा

सुपौल। बिहारी गुरुमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़-भपटियाही में रविवार को आपदा मित्र संघ की जिला स्तरीय बैठक पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी आपदा मित्र ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में कहा कि सभी आपदा मित्र को विकास मित्र की तरह नियमित करने की मांग सरकार से की जायेगी। जिला आपदा संघ अध्यक्ष मो आलम ने कहा कि आपदा मित्र को नियमित किया जाए हम लोग 2009 से आपदा मित्र कार्य कर रहे हैं। सरकार के द्वारा जो निर्देश मिलता है, हम लोग कार्य करते हैं। खासकर बाढ़ अवधि के समय में वर्ष में 03 महीना का काम मिलता है। जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न पर्व के दौरान ड्यूटी लगाई जाती है। बाकी के दिनों में हम लोगों को कार्य नहीं मिलने के कारण बैठकर ही समय गुजारना पड़ता है। बैठक में मो।आजम, मनोज कुमार, मो। खलील, ताराकांत कुमार, हरिओम चक्रवर्ती, अरुण कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, अमरजीत कुमार, लाल बहादुर कुमार, शिवनाथ कुमार, संजीव कुमार, विवेकानंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं