Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : छठ की तैयारी जोरों पर, अधिकारी ले रहे घाटों का जायजा

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और सीओ शशि कुमार भास्कर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने भगवानपुर, रतनपुर और सातनपट्टी पंचायत के कोसी नदी से सटने वाले विभिन्न छठ घाट और पंचायतों में बनाये गए पोखरों पर जहां अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है। वहां भी पहुंचे। संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से छठ घाटों के बाबत आवश्यक जानकारी दी। कोसी पूर्वी तटबंध के 05 किमी स्पर से 17 किमी स्पर तक नदी के किनारे पड़ने वाले सभी घाटों का निरीक्षण किया। बताया गया कि अभी स्वच्छ भारत अभियान फेज 02 के अंतर्गत स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में छठ घाट कि सफाई भी की जा रही है। इसमें स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता प्रेरक के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि घाटों पर पहुंच पथ, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, अधिक पानी वाले जगहों पर नाव की व्यवस्था की जाय। जहां अधिक पानी है उसे चिन्हित कर स्थल को घेरने की बात कही गई। ताकि पर्व त्यौहार के दौरान किसी प्रकार के जान माल का नुकसान ना हो। हर साल की तरह इस साल भी गणपतगंज से एनडीआरएफ की टीम संध्या और सुबह के अर्घ के दौरान तैनात रहेगी। निरीक्षण के दौरान भगवानपुर मुखिया देवेंद्र दास, सातनपट्टी मुखिया सुरेन्द्र पासवान, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार व अन्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं