सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी के सभागार में गुरूवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में छठ पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ, सभी सीओ सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते डीएम ने कहा कि छठ महापर्व लोगों के आस्था से जुड़ा पर्व है। पर्व की तैयारी को लेकर छठ घाट की आवश्यक साफ-सफाई एवं रौशनी की व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को दिया। बैठक में शहर के सभी गणमान्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं