सुपौल। बसंतपुर ई किसान भवन में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में क़ृषि विभाग की अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में अनुदानित दर पर बीज वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि, यंत्रिकीकरण, जैविक खेती प्रोत्साहन योजन, केसीसी आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीज वितरण के बाबत कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकार के अनुदानित बीजो का वितरण करना सुनिश्चित करें। वहीं इसके साथ साथ जो भी लंबित केवायसी, एनपीसीआई हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करें। इसका शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें। कहा कि यांत्रिकीकरण को लेकर जो भी आवेदन प्राप्त हुए है। उसे निष्पादित करें। बैठक में पक्का बर्मी पीट के लिए आवेदन जांच कर अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। कहा कि जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ मिल रहा है। वैसे किसान को केसीसी का लाभ देना है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत से कम से कम 40 आवेदन कार्यालय में पंचायत सलाहकार जमा करेंगे। बैठक में प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी बसंतपुर सुधाकर पाण्डेय, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी राघोपुर राकेश कुमार मिश्रा, बसंतपुर प्रखंड क़ृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेन्द्र कुमार, ज्योति कुमारी, मनोज कुमार, नवल किशोर वर्मा , विनोद कुमार, सुमन कुमार, उमेश मेहता, पवन कुमार, सतीश कुमार, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।
अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन, दी गयी कई जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं