सुपौल। ई किसान भवन सरायगढ़-भपटियाही में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बीएओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में अधिकांश खाद विक्रेता की उपस्थित नहीं होने के कारण उर्वरक निगरानी समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, भाजपा अध्यक्ष प्रभु कुमार मेहता, शिवराम यादव, जदयू नेता सुभाष कुमार, ज्ञानदेव मेहता सहित अन्य राजनीतिक दलों के पार्टी पदाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बैठक से अनुपस्थित खाद विक्रेताओं को विभागीय स्तर से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही गई। बीएओ श्री कुमार ने कहा कि उर्वरक निगरानी समिति की आगामी बैठक 06 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
सरायगढ़ : उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में नहीं आये खाद विक्रेता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं