सुपौेल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई मुख्य बाजार स्थित चिलौनी कतार नदी पुल के नीचे गुरुवार को एक नवजात शिशु की शव बरामद हुआ है। नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। साथ ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। असंका लगाए जा रहे है कि किसी महिला ने जन्म देने के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए शिशु को पुल के नीचे बहते पानी में फेंक दिया था, उसके बाद ही शिशु की मौत हुई है। क्योंकि नवजात के ठीक बगल में कार्टून रखा हुआ था। हालांकि चर्चा यह भी है कि आखिर मौत होने के बाद तो नहीं शिशु को पुल के नीचे फेका गया। इसलिए कि उक्त नवजात शिशु लड़का है। फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नवजात शिशु के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया हैं। वहीं पुलिस ने शिशु के माता-पिता की पता लगाने में जुट गई है। हालांकि शिशु की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।थाना अध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने बताया कि नवजात शिशु के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
त्रिवेणीगंज : पुल के नीचे मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं