सुपौल। सदर थाना पुलिस ने बुधवार रात्रि को बगही चौक से करिहो जाने वाली रोड स्थित पुल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बगही चौक से करिहो जाने वाली रोड स्थित पुल पर एक मोटरसाइकिल से है। जिसके बाद जब पुलिस पहुंची तो दोनों युवक भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से दोनो युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक के तलाशी लेने पर एक कट्टा एवं एक कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवक को मोटर साइकिल एवं हथियार के साथ हिरासत में ले कर थाना लाया गया। बताया की पकड़ाए गए दोनों युवक मधेपुरा जिला का रहने वाला है। चंदन कुमार गम्हरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वही दूर शंकरपुर थाना क्षेत्र का विभीषण कुमार उर्फ बाबुल है। बताया कि दोनों युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं