सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा वार्ड नंबर 1 के समीप रानीपट्टी वितरणी नहर सड़क पर गुरुवार की सुबह एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक छातापुर थाना क्षेत्र के ही चुन्नी वार्ड संख्या छह निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र धर्मेंद्र मंडल बताया जा रहा है। रास्ते से गुजर रहे मजदूरों ने गड्ढे में बाइक के साथ गिरे युवक को देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को नाजुक अवस्था में सीएचसी छातापुर लाया गया। जानकारी मिलने पर जख्मी युवक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गये। जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया।। जिसके बाद परिजन जख्मी को लेकर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के लिए निकल गये। परिजनों के अनुसार धर्मेंद्र बाइक से पिपरा के गम्हरपुर स्थित अपने बहन के ससुराल गया था। जहां से वह गुरुवार की सुबह घर लौट रहा था और उसे परीक्षा देने जाना था। इधर पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
छातापुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं