सुपौल। आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली परिसर में सभी आशा कर्मियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक डब्लूएचओ मॉनिटर संजय कुमार की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि 10 दिसंबर से होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर सभी आशा कर्मी व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि पोलियो उन्मूलन अभियान को बेहतर तरीके से संपन्न किया जा सके। बैठक में पोलियो सुपरवाइजर अजय कुमार, राधाकांत, श्याम कुमार, उमेश कुमार, नंद कुमार, शालिग्राम कुमार, बसंत कुमार, देवसुंदर कुमार, आशा, डीपो होल्डर आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं