सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए जैविक कृषि जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि एसएसबी का उद्देश्य सीमा पर हो रही अवैध गतिविधि की रोकथाम के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम भी आयोजित करते रहना है। 45 वीं बटालियन अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रही है. इसक़ो लेकर 45 वीं बटालियन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इस क्रम में पिपराही बीओपी के समवाय संचालक असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार द्वारा वाईब्रेण्ट विलेज़ प्रोग्राम अंतर्गत पिपराही बीओपी अंतर्गत गोद लिए हुए गाँव पिपराही में जैविक कृषि जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ क़ृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय ने सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को जैविक कृषि की विशेषताएँ बताई गयी तथा जैविक खेती करने के लिए प्रेरित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पिपराही क्षेत्र के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया।
बसंतपुर : एसएसबी ने जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं