Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : आगामी 2 दिसंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता क़ो लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

सुपौल। जन अधिकार पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शनिवार की देर शाम बसंतपुर मुख्यालय स्थित उर्वशी होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्द कुमार चौधरी ने कार्यक्रताओ क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 दिसंबर को सुपौल जिला मुख्यालय के गाँधी मैदान में सुपौल जिला के हक़ एवं अधिकार के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन होने वाला है जिसको लेकर जाप के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आज की यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव गरीबों के मसीहा हैं। पप्पू यादव के बिना कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में किसी भी पार्टी परिकल्पना नही की जा सकती हैं, आज पप्पू यादव की ताकत हम लोगों ने मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया एवं कटिहार में देखा हैं। हम बता देना चाहते हैं गठबंधन के लोगों को पप्पू यादव को इग्नोर करने का मतलब है कि आप केंद्र में नही बोल सकते हैं, इसलिए सीमांचल, मिथिलांचल एवं कोसी के इलाक़े में पप्पू यादव का दबदबा था, है और रहेगा। इसी को लेकर हम लोगों ने आज बैठक रखी है और 2 दिसंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि पप्पू यादव के बिना न कोसी है, न सीमांचल है और न ही मिथिलांचल है। माननीय पप्पू यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर अन्य दल के कार्यकता भी जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बसंतपुर के महबूब आलम, विपिन उपराजिया, अंजनी कुमार महरान, अमजद अली, तबरेज आलम, दिलीप महात्मन, प्रदीप कुमार आदि लोगों ने शनिवार क़ो बैठक के माध्यम से जाप की सदस्य्ता ग्रहण कराई गई। आयोजित बैठक में कृष्णनंद भिंडवार, साह जमाल उर्फ़ लाल, मिंतुल्लाह, गुलटेन यादव, दिलखुश ठाकुर, अमित साह, धीरेन्द्र पासवान, सूरज कुमार, कृष्णनंद यादव, अमर चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं