Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की घटना स्थल पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के क्वाटर चौक स्थित एनएच 57 पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वृद्ध ओपी क्षेत्र के ही मधुबनी पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी 60 वर्षीय शिवनारायण राय बताया जा रहा है। जानकारी के बाद मृतक के परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर एन एच 57 को जाम कर दिया। जाम के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हादसे व सड़क जाम की सूचना के बाद ललितग्राम ओपी एवं भीमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। परंतु आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने तथा मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते जाम में फंसे एंबुलेंस को बाहर निकाला और उसे गंतव्य की ओर रवाना किया। जिसके बाद अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों सहित ग्रामीणों को शांत कराया। तत्पश्चात मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलवाने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। तब जाकर लोग शांत हुए और करीब दो घंटे से लगे जाम को हटवाकर आवागमन बहाल कराया जा सका। जिसके बाद ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक की पत्नी आशा देवी, पुत्र राजेंद्र राय, वीरेंद्र राय, बिट्टू राय आदि ने बताया कि मृतक श्री राय छातापुर थानाक्षेत्र के चुन्नी पंचायत अपने पुत्री के घर गये थे। सोमवार को वे चुन्नी से साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने श्री राय को कुचल कर मौके से फरार हो गया। बताया कि मृतक श्री राय खेती मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। श्री राय की अचानक हुई मौत के बाद उसकी पत्नी बेसुध हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं