Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

धूमधाम से मनाया गया भाई बहनों के अटूट प्रेम का पर्व सामा-चकेवा

सुपौल। जिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अवसर पर मिथिलांचल में मनाया जाने वाला भाई बहनों के अटूट प्रेम का पर्व सेमा चकेवा रविवार की रात्रि हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गांव से लेकर शहर तक के घर-आंगनों में रविवार की देर शाम तक सामा-चकेवा के गीत, शौहर, समदाउन आदि महिलाएं गाती रही। जिससे महिला व युवतियों में काफी हर्ष देखा गया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा को विदाई दी। सामा को अपने भाई के ठेहुने से फोरवाकर आंचल में लिया और अपने भाई के दीर्घायु जीवन की कामना की। सामा-चकेवा, सतभइया, वृंदावन, चुगला, ढोलिया-बजनिया, बन तितिर, पंडित और अन्य मूर्तियों के खिलौने वाले डाला को लेकर महिलाएं घरों से बाहर निकली और चुगला को जलाया और उसका मुंह झुलसाया। इसके बाद उन्हें सामूहिक रूप से विसर्जित किया गया। महिलाओं ने बताया कि सामा-चकेवा का पर्व सिर्फ भाई-बहन का प्रेम का ही पर्व नहीं बल्कि अच्छी सीख भी देते हैं। सामा-चकेवा आधुनिक समाज में चुगलखोरों को यह सीख देती है कि चुगलपनी करने का अंजाम वहीं होता है, जो सामा-चकेवा के वर्णित पात्र चुगला का हुआ। भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार सामा चकेवा मिथिलांचल में वर्षों से हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं