- क्रिकेट टूर्नामेंट का भी हुआ शुभारंभ
सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के बीच करजाईन मध्य विद्यालय मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ राजकीय पॉलिटेक्निक राघोपुर के प्राचार्य विद्यानंद यादव ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार गैर शैक्षणिक व पाठ्येत्तर प्रतियोगिता अमेय 2023 के तहत कॉलेज के छात्र- छात्राओं के बीच कई प्रकार के इंडोर एवं आउटडोर कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 06 नवंबर तक चलेगा। जिसमें लड़कियों के लिए खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन सहित अन्य कई प्रकार के प्रतियोगिता शामिल है। इस तरह के प्रतियोगिता से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास होता है। साथ ही इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच एक अच्छे संस्कार का संदेश भी जाता है।
पहले लीग मैच में थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल ने दर्ज की जीत
इसी क्रम में पहला लीग मैच द क्रसर सिविल एवं थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया। जिसमें द क्रसर सिविल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल ने कुल दस ओवर में 110 रन बनाए। जिसके जबाब में थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल ने आठ ओवर में दो विकेट खोकर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। वहीं दूसरा मैच डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक और मेटी मेकेनिकल के बीच खेला गया। जिसमें डिजिटल डायनामाइट ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए कुल दस ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। जिसके जबाब में मेटिमेकेनिकल ने 08 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना कर जीत हासिल की। इस दौरान मैच में अंपायर की भूमिका कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक के प्रो सरफराज अली, सिविल के प्रो राजीव कुमार, अंग्रेजी के प्रो अजीत कुमार व अर्थशास्त्र के प्रो डॉ दीपक कुमार राय ने निभायी। वहीं अजीत कुमार एवं मनीष कुमार उद्घोषक के रूप में थे। मौके पर इस कॉलेज के सभी विभाग के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं