सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा पंचायत में धान क्रय केंद्र की शुरुआत बुधवार की गयी। कोचगामा में डीसीएलआर ओमप्रकाश ने धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत करते हुए कहा कि किसान पैक्स को सीधे धान देकर एमएसपी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें बिचोलिये की कोई भूमिका नहीं होगी। आप पैक्स को धान देंगे और 48 घंटे के अंदर आपके खाते में राशि आ जायेगी। बसंतपुर बीसीओ धीरज कुमार झा ने कहा कि सामान्य ग्रेड के धान की कीमत 2183 रुपये एवं ए ग्रेड धान की कीमत 2203 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किये गए हैं। उद्घाटन के दिन दो किसानों ने 86 क्विंटल धान बेचा। इसमे राधे मेहता के द्वारा 50 क्विंटल एवं उमर अली के द्वारा 36 क्विंटल धान दिया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम, प्रबंधक चंदन कुमार देव, सुरेश पासवान, किसान राधे मेहता, जीतन मेहता, रामेश्वर मेहता, मोतिउर्रह्ममान, शमशेर आलम, सरफराज आदि उपस्थित थे।
बसंतपुर : कोचगामा पंचायत में धान क्रय केंद्र की हुई शुरुआत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं