सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बाजार में एक किराना की दुकान से हुई चोरी की घटना का पिपरा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महेशपुर निवासी शुभम कुमार के दुकान से बीते दिनों अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 10 हजार नगद सहित 08 बोरा तंबाकू चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया था। पास के ही दो व्यक्तियों पर चोरी करने की आशंका जाहिर की। जिसको पुलिस ने गंभीरता से जांच कर चोरी की गयी 08 बोरा तंबाकू को बरामद किया गया। चोरी की सामान के साथ महेशपुर वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर सिंह एवं महेशपुर वार्ड नंबर 12 निवासी धर्मवीर पासवान उर्फ धर्मराज को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपनी संलिप्ता जाहिर की। दोनों व्यक्ति के ऊपर थाना कांड संख्या 264/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
पिपरा : चोरी का उद्भेदन, सामान के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं