सुपौल। अररिया -भपटियाही एनएच -327 ई पथ में शुक्रवार को कुपाड़ी मोड़ समीप ट्रक और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 01 निवासी प्रमोद यादव का 22 वर्षीय पुत्र मिष्ठु कुमार एवं लक्ष्मीपुर निवासी रमेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एक बाइक पर सवार होकर भैया दूज का संदेश लेकर जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव अपने बहन के यहां जा रहे थे। जैसे ही वह कुपाड़ी मोड़ समीप पहुंचे उसी वक्त जदिया की और से रानीगंज की ओर जा रही ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुचकर गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान रघुनाथपुर वार्ड नंबर 01 निवासी प्रमोद यादव के पुत्र मिष्ठु कुमार की मौत हो गयी। जबकि लक्ष्मीपुर निवासी रमेश यादव के पुत्र राजीव कुमार की स्थित नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। जबकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
भैया दूज का संदेश लेकर बहन के यहां जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं