सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया पंचायत के तमकुलहा वार्ड नंबर 01 निवासी झबर ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की गुरुवार की शाम सुरसर नदी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सुपूर्द कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशीष कुमार अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सुरसर नदी किनारे छठ घाट बनाकर नदी में नहाने चला गया। नहाने के दौरान आशीष कुमार गहरे पानी में चला गया। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गयी। आशीष कुमार को डूबते देख उनके साथी ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद आस पास के तैराक सहित उनके परिजनों ने नदी में खोजबीन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद उनके शव को बरामद किया गया। बताया जाता है कि आशीष तीन भाई व बहनों में मंझला था।
त्रिवेणीगंज : नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं