Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : अज्ञात अपराधियों ने रॉड से प्रहार कर महिला को उतारा मौत के घाट, छानबीन में जुटी पुलिस

सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के महम्मदगंज में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक छीनने के क्रम में एक महिला की जान ले ली। बांसवारी चौक के समीप ई रिक्शा सवार चार अपराधी घात लगाकर बैठे थे। जहां अपराधियों ने बाइक चालक पर रॉड से प्रहार कर दिया। प्रहार से अपना बचाव करते चालक झुक गया और पीछे बैठी महिला के नाक पर रॉड जा लगी। जिससे महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थिति को भांपकर सभी अपराधी ई रिक्शा स्थल पर ही छोड़कर मौके से भाग निकला। बाइक चालक की सूचना पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और अचेतावस्था में महिला को सीएचसी छातापुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला महम्मदगंज पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी भूपेंद्र सरदार की पत्नी 45 वर्षीय आशा देवी है। सूचना के बाद राजेश्वरी ओपी पुलिस ने घटना स्थल से ई रिक्शा कब्जे में लिया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। बताया जाता है कि भूपेंद्र सरदार की दो शादी है, जिसमें मृतका आशा देवी पहली पत्नी है, वह अपने पति के दोस्त वार्ड संख्या 14 निवासी मनोज मंडल के घर छठी का भोज खाने गई थी। भोज खाने के बाद वह मनोज मंडल के पुत्र मिथिलेश के साथ बाइक से वापस घर लौट रही थी। बाइक पर महिला की आठ वर्षीया नतीनी लवली कुमारी भी सवार थी। जहां घात लगाकर बैठे रॉड व डंडे से लैश अपराधियों ने बाइक घेरने के लिए सामने से हमला कर दिया। हमले के बाद महिला नीचे गिर गई और बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हालांकि इस घटना में बाइक चालक व बच्ची सुरक्षित है, लेकिन खौफजदा है। महिला की असामयिक मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है और गांव में मातम पसर गया है। ओपीध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पति के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं