Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक

सुपौल। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इस दौरान बच्चें हाथों में तख्ती लिए नारे भी लगा रहे थे। सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण देव रजक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेकुना के प्रधानाध्यापक अरफे बिल्लाह अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखानगर के प्रधानाध्यापक मुरली सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। बच्चों के हाथों नशा का जो हुआ शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, दारू पीके आओगे-झाड़ू का मार खाओगे आदि नारे लिखे तख्तियां भी था। प्रभात फेरी में शामिल बच्चें नारा लगाते हुए पोषक क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः अपने-अपने विद्यालय पहुंचे। साथ में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं