Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : संसार को पापों से मुक्त करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लिये थे अवतार

सुपौल। संतों की शरण में आने से सभी पापों का नाश होता है। सत्संग सुनने से ईश्वर की कृपा से इसका फल जल्द मिलता है। यह जीवन क्षणभंगुर है। लोग भागमम भाग की जिन्दगी जी रहे हैं। गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता है। उक्त बातें सरायगढ़-भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 07 में कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर मंगलवार को सुपौल जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 31वां वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ के मौके पर महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज और स्वामी दिनेशानंद जी महाराज ने दो दिवसीय संतमत सत्संग के प्रवचन के दौरान कही। महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज ने कहा कि संसार को पापों से मुक्त करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अवतार लिए थे। लेकिन भगवान श्री राम धरती पर अवतरित होकर पापियों का नाश किये। उन्होंने कहा कि संसार में संतमत सत्संग जैसा कोई यज्ञ नहीं है। सत्संग का फल ईश्वर की कृपा से तुरंत मिलता है। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मों का फल अच्छा होता है। संतों की वाणी सुनने से ही मनुष्य के सभी काल कष्ट दूर हो जाते हैं। मनुष्य को चोरी, हिंसा, झूठ, नशा, व्याभिचार इन सभी पाप कर्मों से बचना चाहिए। यह जीवन छन भंगुर है।


संतमत सत्संग का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज और स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, प्रमुख विजय कुमार यादव मुखिया सह मेला कमेटी अध्यक्ष विजय यादव ने किया। कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सह भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगरदैता ने बताया कि 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले में संतमत सत्संग प्रवचन, रामलीला और मेले के समापन के मौके पर प्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले को सफल बनाने में पंचायत वासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूला सहित अन्य प्रकार के स्टाल लगाए गए है। दो दिवसीय संतमत सत्संग प्रवचन में मौके पर महाराज कल्याण बाबा और नागेश्वर विराजी ने प्रवचन दिए। मौके पर पूर्व मुखिया सुनीता देवी, सूर्य नारायण मेहता, नीलम मेहता, रमेश मुखिया, रामेश्वर मेहता, राम नारायण साह, सोनी कुमारी, नवीन अरगडिया, रामकृष्ण यादव सहित काफी संख्या में सत्संग प्रेमी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं