सुपौल। नशा मुक्ति दिवस पर उत्पाद विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान रविवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। प्रभातफेरी में बबुजन बालिका हाई स्कूल, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल सहित शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुई। गांधी मैदान में उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन, डीईओ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी की शुरुआत की। इसके बाद लोहिया चौक, स्टेशन चौक के रास्ते प्रभातफेरी का गांधी मैदान में समापन हुआ। प्रभातफेरी में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा अमलोगो को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा नशा के दुष्परिणामों को लेकर कई जगह नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ। प्रभात फेरी में डीपीओ माध्यमिक अरविंद कुमार, डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार सहित कई स्कूल के शिक्षक और छात्र शामिल थे।
विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी, नशा मुक्ति के प्रति लोगों को किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं