सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ की अध्यक्षता में छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय मौजूद थे। एसडीएम शम्भूनाथ ने कहा कि आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गई है। छठ पर्व को लेकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य अंतिम रूप में है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए स्वच्छता समन्वयकों को जिम्मेदारी दी गई है। कहा कि छठ घाटों पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ गोताखोर की प्रतिनयुक्ति रहेगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर बच्चों को पटाखे नहीं फोड़ने की हिदायत दें। अपील करते कहा कि मुख्यालय क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में स्थानीय स्तर पर सहयोग करें। ताकि जाम की समस्या से छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो।
त्रिवेणीगंज : छठ पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं