सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 06 के तीन मजदूरों की मौत जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में बुधवार हो गयी। जिसका शव शुक्रवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छिटही हनुमान नगर पंचायत के मो निजामुद्दीन 35 साल, उसका पुत्र मो। आजाद 22 वर्ष, मो मियां 50 साल अन्य लोगों के साथ 06 माह पूर्व जम्मू कश्मीर मजदूरी करने के लिए गया था। बुधवार को बस पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के बटोटे किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल अस्सार के पास सड़क से फिसल कर बस 300 फीट नीचे खाई में गिर गई। बस में 55 लोग सवार थे। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना में मो इमरान घायल हो गए। जबकि उनके पिता मो निजामुद्दीन और पड़ोसी मो आजाद और मोहम्मद मियां की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के जिला प्रशासन ने तीनों व्यक्ति की लाश का पहचान होने के बाद एंबुलेंस से छिटही हनुमान नगर भेज दिया।
मृतक मोहम्मद निजामुद्दीन की पत्नी अनीशा खातून, पुत्र मो। इरफान, मो। अरमान, पुत्री खुशी जहां, नाजनी परवीन, मृतक मोहम्मद आजाद के परिजनों में पत्नी सवाना खातून, पुत्री आयसा खातून, अनीशा खातून और मृतक मोहम्मद मियां के परिजनों में पत्नी खेतुन खातून, लड़का मो। रईस, लड़की शहनाज खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार के घर भाजपा नेता रामकुमार राय, मुखिया बीवी शहनाज, मो। जकिर, मो। सुभान, मो।अफजल, सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया।


कोई टिप्पणी नहीं