सुपौल। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ जिला इकाई द्वारा लागातार तीसरे दिन बुधवार को भी काला पट्टी बांध कर कार्यालय कार्य किया गया। संघ के आह्वान पर संवर्ग की एक सूत्री मांग सेवा समायोजन के लिए सभी कर्मी आंदोलनरत है। जिलाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि 06 से 11 नवंबर 2023 तक सभी कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर, आइटी बॉय, आईटी गर्ल एवं प्रोग्रामर काला पट्टी लगाकार कार्यालय में कार्य करेंगे. सरकार के द्वारा सकारात्मक बातचीत व पहल नहीं करती है तो सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मी 28 से 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के साथ आंदोलन करेंगे। इसके बावजूद भी सेवा समायोजन पर सरकार के द्वारा कोई ठोस सकारत्मक विचार नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर भविष्य में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगें। मौके पर चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्वेता कुमारी, भरत कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, रघुनंदन कुमार, अरमान अली, हिमांशु कुमार, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, शिव कुमार ठाकुर, सोनू कुमार, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।
डाटा इंट्री ऑपरेटरों का तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन, काला पट्टी लगा कर किया कार्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं