सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां टोल प्लाजा के समीप वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरी की बाइक समेत कारतूस आदि सामानों के साथ कोढ़ा गैंग के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज वार्ड नंबर 1 निवासी विश्वनाथ यादव, समीर कुमार, ऋषि कुमार, प्रभात यादव शामिल है। थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप पुअनि अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जदिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार दो बाइक पर सवार चार युवकों ने पुलिस को वाहन चैकिंग करते देख बाइक को पीछे मोड़कर पुन जदिया की तरफ भागने का प्रयास किया। लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर खदेड़ कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों बाइक चोरी की हैं। साथ ही बाइक में लगे नंबर प्लेट भी फर्जी है। बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपित कटिहार कोढ़ा गैंग के सदस्य है। पहले भी आरोपित जेल जा चुके है। साथ ही पिपरा , त्रिवेणीगंज आदि जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की अपाचे एवं पल्सर मोटरसाइकिल, अवैध अग्नेयास्त्र, कारतूस, मोबाइल, पेचकस, ब्लेड आदि के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया हैं।
त्रिवेणीगंज : कोढा गैंग के चार सदस्य चोरी की बाइक और कारतुस के साथ धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं