सुपौल। पुलिस ने रोशन हत्याकांड के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लौकहा पंचायत के वार्ड एक में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड नंबर 09 निवासी रोशन कुमार की हत्या बदमाशों ने चाकू घोंपकर कर दी। रोशन हत्याकांड के संबंध में पुलिस ने बताया कि लोकहा पंचायत के वार्ड एक निवासी नंदलाल यादव के पुत्र अजीत कुमार के मौसी के पुतोहू पुनीता देवी से लौकहा पंचायत में एक शादी समारोह में 06 माह पहले रोशन कुमार की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों मोबाइल से बातचीत करने लगा। इसकी जानकारी जब अजीत को लगी तो उसने इस संबंध को सदा से खत्म करने का फैसला ले लिया। अजीत ने रोशन को अपने मौसी के पुतोहु पुनीता देवी से अलग होने के लिए कहा। इसके बाद दोनों को मोबाइल फोन से कहा सुनी भी हुआ। लेकिन रोशन अजीत की बात नहीं माना तो मुख्य आरोपी अजीत ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर रोशन कुमार की हत्या छुरा घोंपकर कर दिया।
मामले में मृतक के पिता राजदेव यादव ने भपटियाही थाना पुलिस को आवेदन देकर लौकहा पंचायत के वार्ड एक निवासी अजीत कुमार, रंजीत कुमार, संदीप कुमार यादव एवं तीनों के पिता नंदलाल यादव के विरुद्ध केस दर्ज कराया। प्रभारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि रोशन हत्याकांड में उनके पिता के आवेदन के आलोक में भपटियाही थाना केस संख्या 196/23 दर्ज का अजीत कुमार, रंजीत कुमार, संदीप कुमार और उसके पिता नंदलाल यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं