सुपौल। छातापुर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 10 में शनिवार को सीओ उपेंद्र कुमार ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चेक राशि प्रदान किया। मौके पर चार परिवारों को तत्काल राहत के लिए 98 सौ रूपये का चेक दिया गया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर कुमार, नाजिर बिनोद कुमार, समाजसेवी बौआ मंडल आदि मौजूद थे। अग्नि पीड़ितों में पवन कुमार मंडल, भूटाय मंडल, सुभाष मंडल व विनय मंडल हैं। बीते मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में पवन मंडल की पत्नी मंजू देवी झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवारों के द्वारा आवास योजना का लाभ के लिए आवेदन मिलेगा तो आवश्यक कार्यवाही कर उसे अग्रसारित कर दिया जाएगा।
छातापुर : अग्नि पीड़ितों को दिया गया 9800 रूपये का चेक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं