Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : विद्यालय में साइंस पार्क का निर्माण कर विज्ञान को बनाया सरल, सुगम और रोचक : विशेष सचिव

सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर का विशेष सचिव शिक्षा विभाग पटना सतीश चन्द्र झा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में निर्मित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस पार्क का निरीक्षण किया।


 मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने नवाचारी कदम उठाते हुए विद्यालय में साइंस पार्क का निर्माण कर विज्ञान को सरल, सुगम और रोचक बनाने में जो अहम भूमिका निभाया है, वह अनुकरणीय है। साइंस पार्क के हर्बल गार्डन, विज्ञान, गणित के विभिन्न मॉडलों जैसे सुपौल, बिहार और भारत का नक्शा, मानव शरीर के विभिन्न अंगों, गणितीय मॉडल्स, ज्यामितीय आकृतियों, एसएलवी, पीएसएलवी, जीएसएलवी, ज्वालामुखी, ग्लोब आदि को देखकर उन्होंने कहा कि विज्ञान की बुनियादी और वास्तविक शिक्षा देने में यह नवाचारी कदम मील का पत्थर साबित होगा।


 विज्ञान शिक्षक की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि आपने जुनून, समर्पण और आनंद के साथ इस साइंस पार्क का निर्माण किया है, जो साफ साफ दिख रहा है। शिक्षा विभाग को आप जैसे कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक पर नाज़ है। इस अवसर पर उन्होंने वर्ग कक्ष में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खुशनसीब वाले हैं कि आपके विद्यालय में इतना अच्छा साइंस पार्क है। आप नियमित रूप से वहां जाकर विज्ञान को मॉडल्स के द्वारा सीखिए। ऐसी नवाचारी प्रयोग विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में पहली बार देख रहा हूं। छात्र प्रेमसागर, अभिषेक, दुर्गेश, कार्तिक, दीपिका, निराली, सैजल, मधुलता आदि ने भी विज्ञान पार्क के द्वारा विज्ञान, गणित को समझने में होने वाले फायदा के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। शिक्षक श्री कुमार ने इसके निर्माण में जिलाधिकारी कौशल कुमार, डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ राजीव एवं अन्य लोगों की भूमिका और सहयोग के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब से विद्यालय में इसका निर्माण हुआ है, एक उत्सवी माहौल बन गया है। बच्चे खेल खेल में विज्ञान को सीख रहे हैं। इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक कुमार अरविंद सिन्हा, प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार, शिक्षक योगेंद्र कुमार योगेश, सुमन, संजीव, राजेंद्र, रोहित, रामकृष्ण, प्रमोद, सुवीर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं