सुपौल। स्वीप कोषांग के तहत चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने इन प्रचार रथों को रवाना किया। कुल 10 ई-रिक्शा के माध्यम से यह प्रचार अभियान चलाया जाएगा।
प्रचार रथों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायतों और वार्डों में जाकर नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे गणना प्रपत्र (प्रारूप 1, 2, 3 आदि) अवश्य भरें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। साथ ही यह संदेश भी दिया जा रहा है कि सभी योग्य मतदाता अपने-अपने बूथ स्तर अधिकारी (BLO) से संपर्क कर आवश्यक जानकारी लें और निर्धारित प्रारूप में अपना विवरण भरें।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पंकज कुमार, डीआरडीए सुपौल से सरोज कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय सुपौल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रचार रथों के माध्यम से मतदाता सूची के निष्पक्ष एवं समावेशी पुनरीक्षण हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कोई टिप्पणी नहीं