सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में बुधवार को दो शिक्षिकाओं ने योगदान किया। बीपीएससी से नियुक्त दो शिक्षिका चंचल कुमारी एवं पिंकी कुमारी के योगदान देने से पोषक क्षेत्र के छात्र एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। एचएम कंचन कुमारी ने बताया कि विद्यालय में स्थापना काल से ही उनके अलावे एक शिक्षक का पदस्थापन था। जबकि नामांकन के लिहाज से पांच शिक्षकों की आवश्यकता थी। अब दो नये शिक्षकों के योगदान लेने से विद्यालय संचालन व पठन-पाठन कार्य में सहुलियत होगी। एचएम ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में दोनों शिक्षको का योगदान लेने के बाद जिला शिक्षा कार्यलय सुपौल पहुंच कर योगदान का ऑनलाइन करवाया गया। जहां डीपीओ राहुलचंद चौधरी ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामना देते हुए बधाई दी। कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बने और पठन-पाठन कार्य गुणवत्तापूर्ण हो नये शिक्षकों को इसके प्रति समर्पित रहना होगा। शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार के लिए ही बिहार सरकार ने बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की है। ऐसे में सरकार के उद्देश्य पर खड़ा उतरना नवनियुक्त शिक्षकों का दायित्व बन गया है।
छातापुर : शिक्षिकाओं के योगदान से पठन-पाठन में होगी सहुलियत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं