सुपौल। 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक संविधान सप्ताह मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार जायसवाल के कार्यालय वैश्म में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संविधान सप्ताह पर आयोजित होने वालों कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बताया गया कि नालसा की ओर से 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक संविधान सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र सहित विभिन्न जगहों पर मेगा कैंप लगेगा। इसके माध्यम से समाज के गरीब लोग, गरीब बच्चे, महिला और ट्रांसजेंडरों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही और सरकार की ओर से उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जायसवाल ने बताया कि मेगा कैंप को लेकर वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को माइकिंग के माध्यम से मेगा कैंप की जानकारी दी जा रही है।
मेगा कैंप लगा कर 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक मनाया जायेगा संविधान सप्ताह, सफलता को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं