Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने जारी किये कई दिशा-निर्देश

सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधितों को कई दिशा-निर्देश दिये गये।


 सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधा से संबंधित साईनेज लगाने का निर्देश दिया गया। सभी अस्पतालों में मरीजों के सुविधा हेतु नर्सिंग डेस्क लगाने का निदश दिया गया। अस्पताल के ओ0पी0डी०, इमरजेन्सी में उदघोषणा हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। सभी अस्पतालों में मरीजों के बेड के बगल में लॉकर टेबुल एवं डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया गया। ब्लड बैंक में बच्चों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए 100 एम0एल0 के रक्त बैग हेतु राज्यस्तर से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक / अस्पताल प्रबंधक को अपने स्वास्थ्य संस्थान के अंदरुणी एवं बाहरी परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सभी स्वास्थ्य संस्थान में आउटसोर्सिग व्यवस्था के तहत जेनरेटर द्वारा विद्युत आपूति की जाती है। सभी संवेदक को जेनरेटर में आटोमेटिक चेन्जओभर लगाने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सरायगढ़ को इस माह के अन्त तक 03 पुरुष नसबंदी करने का निर्देश दिया गया। IFA कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के विरुद्ध कम बच्चों को IFA सिरप पिलाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पिपरा एवं निर्मली से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। सभी अस्पतालों में सी०सी०टी०बी० कैमरा लगाने एवं जो कैमरा खराब है उसे बदलने का निर्देश दिया गया । 

उक्त बैठक में सिविल सर्जन, सुपौल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सुपौल, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सुपौल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक/जिला योजना समन्वयक/जिला सामुदायिक उत्प्रेरक/जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकंन पदाधिकारी/सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल जिला अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं