Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चाकू से हमला कर मधेपुरा के युवक की निर्मम हत्या

सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के फासियाकोठी में परमानंदपुर नहर समीप हमलावरों ने मंगलवार की रात एक 32 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने युवक के गुप्तांग को भी काट दिया।

 मृत युवक की पहचान मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड नंबर 01 निवासी मो सद्दाम में रूप में हुई है। बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग नहर की तरफ गये तो युवक को मृत अवस्था में देखकर 112 नंबर तथा जदिया पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, पुअनि बाल्मीकि प्रसाद यादव सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया तथा घटना स्थल के समीप से खून एवं बाल लगा एक चाकू, मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मो सद्दाम दूसरे की बाइक लेकर बैंक से रुपये निकालने की बात कह कर घर से निकला था। बाइक से थोड़ी दूर जाने पर बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद वह मोबाईल पर बाइक ऑनर को बताया कि बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया है और बाइक को छोड़कर पैदल ही निकल गया।

 परिजनों ने बताया कि देर शाम तक मो सद्दाम से बात हुई उसके बाद उनका मोबाईल स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। तीन दिन पूर्व ही वह अपने पत्नी नुसरत बानो को मायके छोड़ कर आया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। हत्या क्यों हुई और किसने की, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मो सद्दाम की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है। पुलिस जल्द ही घटना का उद‍्भेदन कर लेने की दावा कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं