सुपौल। बसंतपुर अवर निर्वाची पदाधिकारी वेद ऋचा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार क़ो मतदाता सूची में नाम जोड़ने क़ो लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीएम एसडीएम नीरज कुमार ने नये व युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने क़ो लेकर सरकार द्वारा युद्धस्तर पर चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने युवाओं से कहा कि आप भविष्य के वोटर हैं। कहा कि जिनका मतदाता लिस्ट में नाम है वे मतदान जरूर करें। बताया छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 324 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ के द्वारा कार्य किया जा रहा है। पहली जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। ऐसे युवा संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम जुड़वाएं। मौके पर महाविद्यालय के प्रो एसपी मंडल ने भी जागरूकता शिविर क़ो संबोधित करते हुए उपस्थित नये मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की बात कही। कार्यक्रम में प्रो महेंद्र ठाकुर, कैप्टेन दिलीप यादव व स्थानीय युवा मौजूद थे।
वीरपुर : 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाता सूची में जरूर दर्ज करवाएं अपना नाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं