Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कृषि हमारे जीवन का मुख्य आधार : डीएओ


  • जिला कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण व प्रदर्शनी मेला का आयोजन
सुपौल। संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ डीडीसी मुकेश कुमार, डीएओ अजीत कुमार यादव आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मेले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कृषि यांत्रिकरण स्टॉल लगाये गये थे। मेला में दो दर्जन से अधिक प्रकार के कृषि यंत्र प्रदर्शनी में रखे गये थे। कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीसी मुकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ष बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर मेला का आयोजन किया जाता है। इस बार कंप्यूटराइज लॉटरी के माध्यम से किसानों को परमिट दिया गया। बताया कि अब किसानों को अपनी कृषि उत्पादन बढ़ाने में यह यंत्र काफी मददगार होगा।


डीएओ श्री यादव ने कहा कि कृषि हमारे जीवन का आधार है। कृषि हमारी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिये मेले के माध्यम से उचित मूल्यों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष कंप्यूटराइज लॉटरी के माध्यम से 404 किसानों को परमिट दिया गया था।



 दो दिवसीय मेले में जो किसान प्रदर्शनी में लगे यंत्रों को देख कर संतुष्ट होंगे, वैसे किसान यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं। बताया कि जो किसान इस बार मेला में खरीदारी नहीं कर पाएंगे, वैसे किसानों के लिये अगले माह भी मेले का आयोजन किया जायेगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ निलेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष रबी-खरीफ के समय में यांत्रिकरण मेला का आयोजन होता है, इस मेला में कई आधुनिकरण यंत्र उपलब्ध होता है। जिससे किसानों को आधुनिकरण यंत्रों से बेहतर फसल उत्पादन करने में मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने फसलों के बेहतर उत्पादन एवं प्रतिकूल मौसम में साग-सब्जियों को कैसे बचाव करें, इसके बारे में मौजूद किसानों को जानकारी दी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व किसान मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं