सुपौल। भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित कोशी कॉलोनी शास्त्री मैदान में आगामी दो जनवरी से आयोजित होनेवाले अंकित सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर भीमनगर कॉलोनी मोड़ स्थित एक होटल परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमे टूर्नामेंट के सफल संचालन क़ो लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के बाबत जानकारी देते हुए अमित सिंह ने बताया कि 02 जनवरी 2024 से होने वाले अंकित सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर आज एक आवश्यक बैठक रखी गई है। इस बैठक में टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार विमर्श किये गए है। टूर्नामेंट में नेपाल और सूबे के विभिन्न जिलों से टीमों का चयन किया गया है। टूर्नामेंट के सफल संचालन को लेकर कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को बतौर पारितोषिक होंडा साइन एसपी 125 सीसी दिया जाएगा। वहीं उप विजेता टीम को 55 इंची स्मार्ट टीवी प्रदान की जाएगी। आयोजित बैठक मे शेख अब्दुल्ला, सोनू सिंह, संजीव ठाकुर, भोला राय, राजीव कुमार, कन्हैया गुप्ता, सुजीत झा, हरेश पांडेय, ओमजी भगत, महेश यादव, गुड्डू रंगीला, सोनू कुमार आदि खेल प्रेमी मौजूद थे।
वीरपुर : 02 जनवरी से आयोजित होगा अंकित सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, सफलता को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं