सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा नवजात शिशु की देखभाल पर जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जहां नाटक के माध्यम से छात्रों ने नवजात के जन्म होने वाली सामान्य समस्या लक्षण समाधान आदि के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। बताया कि नवजात को स्तनपान क्यों जरूरी है, कब-कब करवाना चाहिए, कब तक करवाना जरूरी है, नवजात शिशु को ऊपरी आहार कब देना चाहिए सहित नवजात शिशु को सामान्य बीमारी, टीकाकरण आदि के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ रवि, डॉ अमित कुमार, डॉ अमरेन्द्र कुमार, हेल्थ मैनेजर मुकेश कुमार, मोहन कुमार, अनिल कुमार, साजिद, अनिकेत कुमार, एएनएम व जीएनएम की छात्राएं आदि उपस्थित थी।
नवजात शिशु की देखभाल पर जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं