सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन के सतना बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 09 पशुओ को जब्त किया हैं। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि बोर्डर पीलर संख्या 201/5 के निकटवर्ती क्षेत्र से नेपाल प्रभाग से पशुओ की तस्करी होने वाली है. तस्करों को पकड़ने के लिए एक नाका दल का गठन किया गया। उप निरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व अन्य 04 का नाका दल गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए एवं चिन्हित स्थान पर पहुँचने के बाद नाका लगाया गया। काफी समय बीतने के बाद नाका दल को दूर से पशुओं के झुंड की आने की आवाज सुनाई दी। नाका दल कार्यवाही को अंजाम देने के लिए तैयार हुआ और पशुओं के भारतीय प्रभाग में प्रवेश करते ही तस्कर एवं पशुओं को पकड़ने की कोशिश की। इस क्रम में तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल की तरफ भागा गया जबकि नाका दल द्वारा 09 पशुओं को पकड़ लिया गया। जिसके बाद उचित कागजी कार्यवाही की गई और सभी मवेशियों को जब्त कर कमलदहा फाटक, अररिया क़ो सौंप दिया गया। वही अज्ञात तस्कर के खिलाफ वीरपुर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नेपाल से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 09 पशुओं को एसएसबी ने किया जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं